लोकसभा चुनाव की तैयारियां भले ही गठबंधनों में सीट बंटवारे की जकड़न में उलझी हुई हैं। लेकिन नीतियों से जनता को रिझाने की कोशिशें जारी हैं। इसी बीच बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसका सीधा लाभ 94 लाख परिवारों को मिलने वाला है।
दरअसल, जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण में पाए गए गरीब परिवारों को सरकार ने दो-दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। इसे मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट के फैसले के अनुसार गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बड़ी बात यह है कि यह राशि लोकसभा चुनाव से पहले ही दी जाएगी। आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा कराए गए जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण में 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित किए गए हैं। सरकार इन सभी परिवारों को 2 लाख रुपए स्वरोजगार के लिए देगी। यह राशि 3 किश्तों में दी जाएगी।
नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी है।
चिराग ने हाजीपुर से किया चुनावी शंखनाद, बढ़ी पारस की टेंशन
नीतीश कैबिनेट के फैसले
- राज्य में आर्थिक रूप से गरीब 94 लाख 33 हजार 212 परिवारों के एक सदस्य को दो-दो लाख रुपये अनुदान की योजना स्वीकृत की गई। यह राशि तीन किश्तों में दी जाएगी।
- बिहार लघु उद्यमी योजना के प्रस्ताव पर मुहर लगी। इसके लिए 62 तरह के उद्योग चिह्नित किए गए। पांच वर्षों के लिए योजना मंजूर की गई है।
- बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 में सहायता राशि बढ़ाई गयी। असाधारण मृत्यु पर पहले एक लाख रुपए मिलने का प्रावधान था, अब दो लाख रुपये मिलेंगे। वहीं स्वाभाविक मृत्यु पर 30 हजार रुपए मिलने का प्रावधान था। अब इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है। साथ ही स्थाई अपंगता में 75 हजार की जगह एक लाख रुपये मिलेगा।
- मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत पूर्व से संबंधित परीक्षाओं के अतिरिक्त संघ लोक सेवा आयोग, केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग, विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग, विभिन्न बैंकिंग सेवा भर्ती बोर्ड,आईबीपीएस तथा विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा को सम्मिलित करने के प्रस्ताव को भी सहमति मिली।
- दिल्ली का बिहार निवास नए सिरे से बनाया जाएगा। बिहार निवास पर कुल 121 करोड़ 83 लख रुपए खर्च की जाएगी।
- मोकामा नगर परिषद में जल निकासी योजना की स्वीकृति दी गई है।
- गया जिला के दाऊद नगर में कुल 25 एकड़ 89 डिसमिल जमीन पर सोलर प्लांट निर्माण किया जाएगा।
- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में कल 7 नए पदों का सृजन किया गया है।