एनडीए में चिराग पासवान और पशुपति पारस की टेंशन लगातार बरकरार है। पशुपति पारस हाजीपुर से सांसद हैं और अब चिराग पासवान बार बार इसी सीट पर दावा कर रहे हैं। मंगलवार, 16 जनवरी को चिराग पासवान ने हाजीपुर से ही चुनावी शंखनाद किया। यहां हुई बड़ी जनसभा में चिराग पासवान ने ऐलान किया कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान की ही होगी।
नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन एजेंडों पर लगी मुहर
हाजीपुर में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनसभा में अपनी मां रीना पासवान के साथ पहुंचे थे। उनकी सभा में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था। हाजीपुर में उनका बैंड-बाजे और हाथी-घोड़े के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि यह धरती उनके पिता की कर्मभूमि है और इस धरती की तरक्की एवं यहां के लोगों की सेवा वह अपने पिता की तरह करेंगे। पिता के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। यह उनका अधिकार है और इस अधिकार को उनसे कोई छीन नहीं सकता।