[Team Insider]: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (Mahatma Gandhi Central University) के मीडिया अध्ययन विभाग के पीएचडी शोधार्थी विकास कुमार (PhD researcher Vikas Kumar) को राष्ट्रीय मौलिक शोध आलेख लेखन (National Fundamental Research Paper Writing) में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
शोध का विषय ‘बाबू जगजीवन राम व्यक्तित्व, कृतित्व’
प्रतियोगिता बाबू जगजीवन राम पीठ, ब्राउस द्वारा आयोजित ‘बाबू जगजीवन राम उत्कृष्ठ शोध आलेख पुरस्कार’ पर केंद्रित था। जिसका प्रमुख विषय ‘बाबू जगजीवन राम: व्यक्तित्व, कृतित्व और विचार’ था। साथ 10 उप-विषय भी निर्धारित थे। विकास कुमार ने अपने शोध आलेख का विषय ‘बाबू जगजीवन राम व्यक्तित्व, कृतित्व’ चुना था।
विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को प्रेरणा मिलेगी
विदित हो कि विकाश कुमार पीएचडी शोधार्थी और जेआरएफ फेलोशिप प्राप्त है। वह अपना शोध मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा के निर्देशन में कर रहे हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. झा ने विकास कुमार की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।
शिक्षकों एवं शोधार्थियों की गहरी रुचि
कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने विकास को बधाई देते हुए कहा कि मीडिया विभाग अपने स्थापना से ही लगातर उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है और इस तरह की उपलब्धि विभाग में अनुसंधान के प्रति शिक्षकों एवं शोधार्थियों की गहरी रुचि को दर्शाती है।