झारखंड के पलामू में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर बाबा) का कार्यक्रम होना था। लेकिन इस प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। इसी मामले पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में डीजीपी और मुख्य सचिव वर्चुअली हाजिर हुए। इसमें दोनों अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि सामान्य विधि व्यवस्था को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द किया गया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी। इतने लोगों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग स्थल, टॉयलेट आदि की व्यवस्था कराने में परेशानी होने के कारण पलामू उपायुक्त शशि रंजन की ओर से कार्यक्रम को रद्द कर किया गया है।
इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता से कहा कि “कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अनुमति के साथ-साथ प्रशासन से आपको किस-किस तरह की सुविधा और सहयोग चाहिए, उसे लिखित रूप में एक याचिका के रूप में पेश करें।” अदालत ने याचिकाकर्ता को गुरुवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है।