गया में सड़क हादसा में दो लोगों की मौ’त हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। मृतकों की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान मंदिर के पास रहने वाले गौरव मिश्रा और डेल्हा थाना क्षेत्र के डेल्हा बस स्टैंड निवासी बसंत सिंह के रूप में हुई है जबकि झारखंड की रहने वाली श्रुति कुमारी और श्वेता कुमारी घायल हो गई हैं। घायल दोनों छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृ’तकों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।घटना चंदौती थाना क्षेत्र के गया-पंचानपुर मार्ग में केवाली गांव के पास की है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार होकर सभी लोग कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जबतक लोग वहां पहुंचे गौरव और बसंत की मौत हो चुकी थी। वहीं दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल छात्राओं को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक दोनों युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले के छानबीन में जुट गई है।