22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसकी धूम देशभर में मची हुई है। लोग अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हुए है इसको लेकर अस्पतालों में विशेष तैयारियां की गई है, कई हॉस्पीटल में स्टाफ भगवा रंग में दिखेंगे, वहीं नवजातों के लिए राम-सीता के कॉस्टयूम मंगवाए गए हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं में 22 जनवरी को डिलीवरी का क्रेज भी देखने को मिल रहा है। गर्भवती महिलाएं अपनी डेट प्राण प्रतिष्ठा के दिन शेड्यूल करवा रही हैं। वहीं, इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि जिन महिलाओं का नॉर्मल डिलीवरी होना है वह भी डिलीवरी डेट 22 जनवरी को शेड्यूल करवाने के लिए उनसे रिक्वेस्ट कर रही हैं। लेकिन ऐसा करना बच्चे और मां की सेहत पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है। जिन महिलाओं का फिक्स है कि ऑपरेशन से ही उनका डिलीवरी होगा तो वह अपना डिलीवरी डेट शेड्यूल करवाए तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन नॉर्मल डिलीवरी वाली महिलाओं को ऐसा करने से बचना चाहिए।