शुक्रवार 19 जनवरी को जब भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जब पटना एअरपोर्ट पहुंचे तो मीडिया से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने नीतीश और लालू पर जमकर निशाना साधा। आज शुक्रवार की सुबह हुए लालू नीतीश के मुलाकात पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि बेमेल गठबंधन के नेता एक दूसरे से मिल रहे हैं। इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। दोनों बस स्वार्थ के लिए एक दूसरे के साथ हैं। अन्दर से दोनों के बीच सम्बन्ध बहुत गड़बड़ है। और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश में कोई विकास का काम नहीं हो रहा है।
INDI गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा बिहार की जनता इन दोनों नेताओं के हर गतिविधियों से वाकिफ है। किसी को प्रधानमंत्री बनने की चाह है तो किसी को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की चाह है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी मामले पर बोलते हुए भाजपा सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार खुश हो या नाखुश हो, इससे भाजपा को कोई मतलब नहीं। हालांकि नीतीश को साथ रख कर लालू का मकसद जरूर सध रहा है।
वहीं राहुल गांधी के न्याय यात्रा पर हमला करते हुए सिग्रीवाल ने कहा कि जिनके शासनकाल में बस अन्याय ही अन्याय हुआ, वो अब न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। इन्ही के शासनकाल में घोटाले पर घोटाले हुए। खेल घोटाला, हेलीकाप्टर घोटाला ,वर्दी घोटाला ,2g स्पेक्ट्रम , न जाने कितने ही घोटाले हुए। वहीँ जब सिग्रीवाल से कांग्रेस के अयोध्या आने से इंकार करने पर पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि जिन्होंने रामभक्तों, कारसेवकों पर गोलियां चलवाई, वे किस मुह से अयोध्या जायेंगे? अयोध्या न जाकर अपने पापों का प्रायश्चित कर रहे हैं ये।
वहीँ,बीजेपी में नीतीश कुमार की एंट्री के सवाल का जवाब देते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि भाजपा में नीतीश कुमार की नो एंट्री है। बाकी हमारे लेवल से ऊपर की बात है ये।
पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर पड़ी ED की रेड के बारे में जब जनार्दन सिग्रीवाल से पूछा गया तो सिग्रीवाल ने कहा कि ‘जैसी करनी वैसी भरनी’।