दरभंगा (Darbhanga) से अयोध्या (Ayodhya) के लिए स्पाइसजेट (Spicejet) ने नॉन स्टॉप उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। एक फरवरी से विमान उड़ान भरेंगे। फिलहाल टिकट बुकिंग हो रही है। दरभंगा एयरपोर्ट से सुबह 11:20 बजे स्पाइसजेट की एसजी-3423 फ्लाइट अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी। यह दोपहर 12:30 बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगी। अयोध्या से दरभंगा के लिए सुबह 09:40 बजे एसजी-3422 फ्लाइट उड़ान भरेगी, जो सुबह 10:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। स्पाइसजेट की वेबसाइट पर दरभंगा से अयोध्या का हवाई किराया 2,999 रुपए है।
बेंगलुरु से दरभंगा जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट हैदराबाद में हुई लैंड
एक फरवरी से शुरू होगी सेवा
विमान कंपनी के अनुसार एक फरवरी से अयोध्या को देश भर के आठ प्रमुख शहरों से जोड़कर नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए तैयार है। कंपनी ने पिछले हफ्ते 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए विशेष उड़ान का ऐलान किया था।
फ्लाइट रद्द होने पर यात्रियों ने की नारेबाजी
प्रतिकूल मौसम के कारण शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से एक फ्लाइट देर से आई। दिल्ली से दो, कोलकाता, हैदराबाद एवं मुंबई से दरभंगा आने वाली एक-एक उड़ानें रद्द रहीं। दरभंगा आने-जाने वाली कुल 10 फ्लाइट रद्द कर दी गईं। इससे नाराज यात्रियों ने विमानन कंपनी के खिलाफ हवाई अड्डा काउंटर के पास जमकर नारेबाजी की।