बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद कोटे के कई मंत्रियों का विभाग बदल दिया है. जिन नेताओं का विभाग बदला गया है उसमें प्रो. चंद्रशेखर, आलोक कुमार मेहता और ललित कुमार यादव शामिल हैं. मंत्रिमंडल बदले जाने की यह जानकारी शनिवार देर शाम मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की तरफ से जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री, बिहार की सलाह से राज्यपाल सचिवालय के आदेश से यह परिवर्तन किया गया है. यह अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.
शिक्षा मंत्री के पद से प्रो. चंद्रशेखर हटा दिये गये हैं. उन्हें गन्ना उद्योग विभाग का मंत्री बना दिया गया है. इसके साथ ही नये शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी आलोक कुमार मेहता को दी गई है. साथ ही आलोक कुमार मेहता से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी हटा ली गई है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नये मंत्री अब ललित कुमार यादव बनाये गये हैं. उनके पास पहले से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग है. इस तरह ललित कुमार यादव अब राजस्व एवं भूमि सुधार सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के बतौर मंत्री कार्यभार देखेंगे.