बिहार के दरभंगा जिला के कोतवाली ओपी क्षेत्र के दोनार चौराहे पर शनिवार की रात करीब नौ बजे एक तेज रफ्तार कार ने दो अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों को रौंद दिया, फिर बिजली पोल से टकराकर रुक गयी. हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार को तोड़-फोड़ दिया और सवार लोगों पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में एक सिपाही गोविंद कुमार जख्मी हो गये,
जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. बताया जाता है पथराव के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दरभंगा जंक्शन की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनार पेट्रोल पंप के सामने दोनार निवासी मनोज दास की पुत्री राखी कुमारी (14) और सुनील मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार (16) को ठोकर मारने के बाद बाइक सवार बहेड़ी के राहुल कुमार, रितिक कुमार और चंदन कुमार को रौंद दिया.
बिजली के खंभे से कार टकराने के कारण चालक भी घायल हो गया है. घायलों में दो का गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. जबकि अन्य प्राइवेट अस्पताल में इलाजरत हैं. सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. एसडीपीओ ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.