यदि आने वाले चार दिनों में आप बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में कल अर्थात 26 जनवरी, से लेकर 28 जनवरी तक बैंकों में अवकाश रहेगा। वहीँ कई प्रदेशों यथा जम्मू , तमिलनाडु में चेन्नई सहित अन्य शहर, यूपी के कानपुर और लखनऊ आदि में आज गुरुवार, 25 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक थाई पोशम और हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए रिजर्व बैंक ने पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। आप भी अपने राज्य या शहर के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट चेक करके हीं बैंक जाने की प्लानिंग करें।
चूँकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है और इस दिन देश के सारे संस्थान बंद रहते हैं, वहीँ अगले दिन यानि 27 जनवरी को शनिवार है और इस दिन सेकंड सैटरडे को लेकर बैंकों में अवकाश होता है। इसके बाद रविवार यानि 28 जनवरी को सप्ताहांत अवकाश होता है। ऐसी स्थिति में देश के अधिकतर भागों में आगामी शुक्रवार से लेकर रविवार तक 3 दिवसीय अवकाश रहेगा। कुछ प्रदेशों जैसे तमिलनाडु आदि में थाई पोषम को लेकर तथा यूपी और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों के कई शहरों में हज़रात मोहम्मद अली की जयंती पर आज गुरुवार से ही 4 दिवसीय अवकाश रहेगा।
बैंक होलीडे के दौरान अत्यावश्यक बैंकिंग कार्यों का ऐसे करें निपटारा
आम जीवन में प्रतिदिन के प्रक्रम के लिए बैंक एक आवश्यकता बन गयी है। ऐसे में लंबे समय तक बैंको में अवकाश रहते हुए भी ग्राहकों को बैंकों से सम्बंधित कई तात्कालिक काम सामने आ जाते हैं। ऐसी परिस्थिति के लिए हीं ऑनलाइन बैंकिंग एक शानदार जरिया है। नई तकनीक के कारण ग्राहकों को कैश निकासी से लेकर खाते से पैसे ट्रांसफर करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है। ग्राहक एक खाते से दूसरे खाते में पैसे पहुंचाने के लिए यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग और एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सेवाएं अवकाश के समय भी चालू रहती हैं।