बिहार में सियासी अटकलों के बीच ऐसा लगा रहा है कि बिहार की राजनीति में कुछ ‘बड़ा’ होने वाला है। जेडीयू नेता विजय चौधरी और ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बैठक करने आज पटना पहुंचे। इनके सीएम आवास पहुंचने के बाद मंत्री संजय झा और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भी बुलाया गया। आवास पर संजय झा, विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, ललन सिंह, उमेश कुशवाहा, अशोक चौधरी सहित जेडीयू के सभी कद्दावर नेताओं ने सीएम से सलाह-मश्विरा किया। विजय चौधरी और जदयू के ही कुछ नेता मीटिंग कर बाहर तो लौटे, लेकिन मीडिया से फिलहाल परहेज़ करते हुए अपनी अपनी गाड़ियों में निकल लिए।
गौर किया जाए तो प्रदेश में हो रही सियासी हलचल एक बड़े उलटफेर की ओर इशारा कर रही है। सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी अपने पास सीएम का पद रखकर जेडीयू को डिप्टी सीएम का पद देना चाहती है, जबकि नीतीश कुमार सीएम पद अपने पास रखना चाहते हैं। बिहार में सियासी उठापटक के बीच सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने सभी जेडीयू विधायकों को पटना बुलाया है। वहीँ बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक सूचना मिली है कि प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और सुशिल कुमार मोदी शाम के करीब 7 बजे पार्टी चीफ जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। देखा जाये तो पटना से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज़ हो गई है।
नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले भी बीजेपी नेताओं से चर्चा की कोशिश की थी। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री पद अपने पास रखने के साथ ही लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनावों की सीट शेयरिंग पर भी चर्चा पर जोर दे रहे थे, लेकिन उस दौरान इस बात पर सहमति नहीं बनी। सूत्रोंके हवाले से ये खबर मिली है कि यदि नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में नई सरकार के गठन के दौरान उन्हें नया प्रभार सौंपा जा सकता है।
इन सब के अलावे कई चीज़ें ऐसी है जो एक बड़े उलटफेर की ओर ही इशारा करते हैं। आज सुबह में ही नीतीश ने अपना झारखंड दौरा रद्द कर दिया 15 मिनट के कैबिनेट की बैठक में भी महज औपचारिकता ही हुई, जहाँ किसी खास प्रस्ताव पर मुहर नहीं लग सकी। इसके अलावे उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं।
इस बीच पटना सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दिया गया है। डीएसपी सचिवालय सीएम आवास पर तैनात दिखे। सीएम आवास के बाहर काफी तादाद में जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही राबड़ी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राबड़ी आवास पर भी राजद के विधायकों का जमावरा होने के बाद राजद की मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने सरकार गिरने के कयासों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार अंगद की तरह पाँव जमाकर खडी है और मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि अगले विधान सभा चुनाव तक सरकार मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। आपको बता दूं कि ये गठबंधन की सरकार सिर्फ कार्यकाल ही पूरा नहीं करेगी बल्कि अगले चुनाव में बीजेपी वालों को राज्य ही नहीं, देश से भी उखाड फेंकेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बस खयाली पुलाव और कल्पना की बात करते हैं। अचानक राजद या जदयू विधायकों की मीटिंग को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने इसे बस औपचारिक बैठक की संज्ञा देते हुए सारे कयासों का खंडन किया है। केसी त्यागी और सम्राट चौधरी एक साथ हवाई यात्रा पर हैं ,इससे क्या अंदाजा लगाया जाए ,इस सवाल पर शक्ति यादव ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि अलग अलग नेतागण अपने अपने कार्यों से जब सफ़र करते हैं तो कई दफे भेंट मुलाक़ात हो ही जाती है, इसका कुछ अलग अर्थ निकालना गलत है।
बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के सुर अचानक सीएम नीतीश कुमार को लेकर नरम हो गए। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि किसी गठबंधन को लेकर अगर केंद्रीय नेतृत्व को कोई फैसला लेती है तो राज्य नेतृत्व को उसे स्वीकार करना होता है। बिहार के राजनीतिक हालात को लेकर सूत्र बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच बातचीत हुई है। इसके बाद ही सम्राट चौधरी को पटना से दिल्ली बुलाया गया है। सम्राट चौधरी जिस फ्लाइट से दिल्ली गए हैं उसमें जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भी होने की खबर है।