राज्य के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को जबरदस्त कोहरा छाने के आसार हैं. साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.आइएमडी पटना ने शुक्रवार के लिए राज्य के
दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में शीत दिवस की आशंका भी जाहिर की है. साथ ही पटना सहित समूचे दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और उत्तरी बिहार में घने कोहरे का अलर्ट
जारी किया गया है. पश्चिमी हिमालय परिक्षेत्र में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का बिहार के मौसम पर सीधा प्रभाव 27 जनवरी से दिखाई दे सकता है. इसके बाद ठंड के कुछ
और बढ़ जाने के आसार है.
इधर गुरुवार को राज्य में पिछले दिनों के अपेक्षाकृत कम ठंड महसूस हुई. दरअसल दक्षिण बिहार में कई दिन बाद सूरज के निकलने से गुनगुनी धूप निकली. जिससे लोगों
को काफी राहत मिली. दक्षिण और उत्तर बिहार के अधिकतर इलाकों में उच्चतम तापमान तीन से छह डिग्री अधिक दर्जकिया गया.
ठंड के कारण स्कूल में चार छात्राएं हुईं बेहोश
ठंड से भागलपुर के शाहकुंड,गया के नीमचकबथानी, आमस व पश्चिमी चंपारण के मैनाटांड़ में स्कूल में चार छात्राएं बेहोश हो गयीं. भागलपुर के शाहकुंड के मवि नारायणपुर में कक्षा द्वितीय की छात्रा निशा कुमारी प्रार्थना के समय बेहोश हो गयी. इधर,गया के नीमचकबथानी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय गोपाल नगर में छात्रा मौसम कुमारी और आमस प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, हरिपुर में छात्रा छोटी कुमारी अचानक बेहोश हो गयीं.वहीं, पश्चिम चंपारण के मैनाटांड़ प्रखंड के मध्य विद्यालय, बस्ठा में चेतना सत्र में कक्षा आठ की छात्रा रोशन तारा अचानक बेहोश हो गयी.