बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की चर्चा के बीच वे राजभवन पहुंच गए हैं। हालांकि नीतीश कुमार का राजभवन पहुंचना कोई सियासी मीटिंग नहीं थी। गणतंत्र दिवस के बाद राजभवन में राज्यपाल द्वारा दी जाने वाली इस हाई टी में तमाम सियासी दल के नेता पहुंचते हैं। लेकिन इस बार तेजस्वी यादव राजभवन नहीं गए। नीतीश कुमार पहुंचे हैं और राज्यपाल व अन्य नेताओं के साथ चाय पर चर्चा हो रही है। वैसे राजभवन को नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव का भी इंतजार था। तेजस्वी के नाम की प्लेट नीतीश के बगल में लगी थी। लेकिन तेजस्वी के नहीं पहुंचने पर नीतीश के पास पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी ने नेमप्लेट हटा दिया।
RJD ने नीतीश को दिया अल्टीमेटम, कर दें क्लियर नहीं तो…
अब लगभग यह तय हो गया है कि राजद सरकार से आउट हो चुकी है। आगे की कहानी में क्या होगा, यह तो आगे पता चलेगा।