बिहार का राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया. शुक्रवार को पूरे दिन सियासी अटकलें तेज रहीं. इसके बाद बैठकों का दौर पटना से दिल्ली तक जारी रहा. कड़ाके की ठंड के बीच गणतंत्र दिवस समारोह में भी राज्यपाल, सीएम व डिप्टी सीएम शामिल हुए. सीएम और डीप्टी सीएम एक साथ बैठे भी. लेकिन लेकिन शाम ढलते ही राजनीति गरमाने लगी. पहली बार राजद की ओर से सख्त बयान सामने आया जब राजद के सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार को स्थिति स्पष्ट करने की सलाह दे दी. उन्होंने कहा कि गठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार से आग्रह है कि आज शाम तक स्थिति स्पष्ट करें.
राजद सांसद मनोज झा के इस बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे नेता को कहा गया कि वो कन्फ्यूजन दूर करें. तो हमने कहा कि नीतीश कुमार कभी कन्फ्यूजन की राजनीति नहीं किए हैं. उन्होंने हमेसा फ्रंट फुट यानी सीधा राजनीत किया है. जिनके मन में कंफ्यूजन हैं वो जानें. हमारे मन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है.