बिहार की सियासत में धमासान जारी है गठबंधन टूटने के कगार पर आ गई है जदयू और राजद के कई नेताओं के बयान से यह संकेत मिलता है वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री के बीच काफी दूरी देखी गई है। दोनों करीब डेढ़ घंटे साथ रहे लेकिन दोनों के बीच काफी दूरी रही दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की। राज्यपाल की टी पार्टी में भी मुख्यमंत्री को शामिल हुए थे लेकिन डिप्टी सीएम नहीं गए थे। कहा जा रहा है कि एक -दो दिन में बिहार में बाजी पलट जाएगी, महागठबंधन से अलग होकर नीतीश एक बार फिर बीजेपी का दामन थामेंगे। इन सबके बीच गुरुवार से ही भाजपा के तमाम मंत्रियों का दिल्ली दौरा लगातार जारी है जदयू भी अपने अपने मंत्रियों के साथ लगातार मीटिंग करते देखें जा रहे हैं। वहीं राबड़ी आवास पर चले तेजस्वी की मंत्रियों के साथ बैठक में तेजस्वी ने कहा कि वह आसानी से हार नहीं मानेंगे, इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे।
‘भाजपा नेता की बैठक आज’
भाजपा सूत्रों की माने तो शनिवार को नीतीश पद से इस्तीफा दे सकते हैं और रविवार को 9वीं बार भाजपा के समर्थन से बिहार की सत्ता में फिर से काबिज हो सकते हैं। इसको लेकर आज यानि की शनिवार को भाजपा दल की पटना में बैठक होने वाली है।
‘हार नहीं मानेंगे तेजस्वी’
राजद भी आज यानि शनिवार को राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड करा सकती है। वहीं सूत्रों की मानें तो कल राजद की बैठक में तेजस्वी ने कहा था कि वह आसानी से ताजपोशी नहीं होने देंगे।
‘सरकार में सब ठीक’
महागठबंधन में टूट को लेकर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है की सरकार में सब ठीक है सरकार मजबूरी से काम कर रही है कल होगा इसका पता नहीं लेकिन अभी सब सही है।
‘भाजपा ने खरीद लिए मेरे विधायक’
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा ने मेरे विधायकों को खरीद लिया है अगर हमारे पास विधायक होते तो बात कुछ और होती। आगे जो भी होगा उसके लिए हम मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
‘महागठबंधन में दरार नहीं’
नीतीश के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर राजद सांसद मनोज झा का कहना है कि नीतीश कुछ असहज व्यवहार कर रहे है लेकिन महागठबंधन में दरार नहीं है और मैं इसे अफवाह ही मानूंगा।
‘नीतीश को नहीं पद की आकांक्षा’
वहीं जदयू नेता नीरज कुमार का कहना है कि नीतीश राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री है उन्हें किसी पद की आकांक्षा नहीं है जिनके मन में भ्रम है वे बेहतर जानें, जिनके हाथ में तीर है, उन्हें कौन निशाना बना सकता है।
‘इंडी गठबंधन का हिस्सा है नीतीश’
वहीं कांग्रेस नेता का कहना है कि हमारे लिए नीतीश जी अभी इंडी गठबंधन का हिस्सा है अगर ऐसा कुछ है तो सत्ता के लोगों को भ्रम की स्थिति खत्म करनी चाहिए और स्पष्टता लानी चाहिए।