राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ( Lalu Prasad) से ईडी (ED) आज लैंड फॉर जॉब्स केस में पूछताछ कर सकती है। दिल्ली से भी ईडी के अफसर पटना पहुंचे हैं। ईडी ऑफिस और राबड़ी आवास के बाहर लालू समर्थक जुटे हैं। पटना ईडी ऑफिस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभी यह क्लियर नहीं है कि लालू ईडी ऑफिस आएंगे या अफसर राबड़ी आवास जाएंगे। वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं। इनके लिए भ्रष्टाचार गहना है। मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करता हूं कि वह बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल में करोड़पति कैसे बनते हैं। राजद नेता रणविजय साहू ने कहा कि पूरे देश के तमाम ऐसे नेता जो सामाजिक न्याय के योद्धा हैं, उन्हें परेशान किया जा रहा है।
लालू यादव ने सीएम को पांच बार किया फोन, नीतीश कुमार ने नहीं उठाया कॉल!
तेजस्वी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया
ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। अधिकारी ने 19 जनवरी को राबड़ी आवास पर जाकर तीसरा समन रिसीव कराया था। समन के मुताबिक 29 जनवरी को तेजस्वी और 30 जनवरी को लालू से पूछताछ होनी है।
लालू रेल मंत्री थे, तब का मामला
आरोप है कि लालू ने रेल मंत्री रहते हुए विभिन्न रेल मंडलों के पदों पर ग्रुप-डी में नियुक्ति कराई थी। मामला 2004 से 2009 के बीच का है। तब नियुक्ति में लालू ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर कथित रूप से जमीनें ली थीं। आरोप है कि रेलवे के नियमों के खिलाफ नियुक्तियां की गई थीं। इसको लेकर सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत 17 लोगों पर मामला दर्ज किया था।