राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से पटना में ईडी सोमवार सुबह से ही पूछताछ कर रही है। लालू यादव पटना में ईडी के सामने पेश हुए हैं। इसके बाद से उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ पर राजद सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉ. मीसा भारती का कहना है “वह खुद नहीं खा सकते, किसी को उन्हें खिलाना होगा। हमें नहीं पता कि उन्होंने खाया है या नहीं। ईडी का कोई अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। मीसा भारती ने आरोप लगाया कि चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं और ऐसी चीजें ही करेंगे। यह सरकार मेरे पिता को गिरफ्तार भी कर सकती है। लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा।”
गुजरातियों को ठग बताने वाले बयान पर SC से तेजस्वी को मिल सकती है राहत, पढ़िए क्या है लेटेस्ट अपडेट..
इससे पहले मीसा भारती ने कहा था कि “कल सरकार बदल गई और आज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूरा देश जानता है और बिहार की जनता भी देखती है। वह अस्वस्थ हैं, उन्हें चलने-फिरने के लिए किसी की मदद की जरूरत है। मैंने उन्हें दवाएं दी हैं और अधिकारियों से कहा है कि जहां भी उन्हें मदद की जरूरत हो, हमें फोन करें। अधिकारियों ने हमें आश्वस्त किया है कि वे ऐसा करेंगे।”