प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के दौरे पर 4 फरवरी को आना था। यह दौरा बेतिया में होना था। लेकिन पीएम का यह दौरा एक बार फिर से टल गया है। पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल का कहना है कि पीएम का यह प्रोग्राम स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल नई तारीख नहीं आई है।
नीतीश के नाम पर राजद की बड़ी घोषणा, बना दिया ‘वीभिषण’
तीसरी बार टली पीएम मोदी का बिहार दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा तीसरी बार टला है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 13 जनवरी को निर्धारित था। इसके बाद 27 जनवरी को तिथि निर्धारित की गई। लेकिन बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच दूसरी तारीख भी टल गई। इसके बाद 4 फरवरी को नई तिथि घोषित की गई। लेकिन अभी वो भी टल गया। इससे सीएम नीतीश कुमार को झटका लग सकता है क्योंकि भाजपा के साथ उनके सीएम बनने के बाद पीएम का यह पहला दौरा होता। पीएम और सीएम दोनों का साथ में मंच शेयर करना भी संभावित था।