बिहार में 2016 से शराबबंदी (Liquor Ban) लागू हैं। जिसके बावजूद यहां शराब मफिआयों के कारोबार फल फुल रहे हैं। वहीं राज्य में प्रसाशन इन शराब कारोबारियों पर नकेल कसने कि पूरी कोशिश कर रही हैं। इसी क्रम में बगहा, नगरथाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 128 पीसी फ्रुटी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने चलाई छापेमारी अभियान
बगहा, नगरथाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए नगरथाना क्षेत्र के अहिरवलियां गांव में तीन धंधेबाजों को 128 अदद फ्रूटी शराब और बाइक के साथ रंगेहाथ गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में नगर के डूमवलिया मोहल्ला निवासी अमित शुक्ला, राहुल कुमार के साथ सुखवन गांव निवासी करण चौधरी शामिल है। नगरथानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार शराब बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
तीनों धंधेबाजों को हुई जेल
28 जनवरी, शुक्रवार की शाम को सूचना मिला कि कुछ शराब के धंधेबाज बाइक से अहिरवलिया होते हुए पाकड़ गांव शराब ले जा रहें है। उसी वक्त इस सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक कमेश कुमार, सतीश कुमार के अगुवाई में पुलिस टीम ने छापेमारी कि। छापेमारी में उपरोक्त तीनों धंधेबाजों को बाइक के साथ 180 एमएल फ्रूटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों से पूछताछ की गई। जिसके बाद उन तीनों धंधेबाजों को सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस का कहना है की शराब मामले में अब भी छापेमारी लगातार जारी है।