जमीन घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ उनके आवास पर चल रही है। ईडी की 7 अधिकारियों की टीम दोपहर 1:15 बजे से झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। पूछताछ का यह दूसरा दौर है। इस बीच सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली में ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। दिल्ली आवास पर 29 जनवरी को हुई रेड को लेकर मामला दर्ज करवाया है। आवेदन की कॉपी रांची के एससी एसटी थाना में भेज दी गयी है।
सीएम ने आरोप लगाया कि वो आदिवासी समाज से आते हैं और दिल्ली में उन्हें ईडी द्वारा प्रताड़ित किया गया। रांची पुलिस के बयान के अनुसार “झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ईडी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायत भेजी गई है। धुर्वा थाने में शिकायत मिली है।”
20 जनवरी को हुई थी सात घंटे की पूछताछ
सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ का यह दूसरा दौर है। इससे पहले 20 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की थी। इसके बाद 29 जनवरी को सीएम को बुलाया गया था। लेकिन उससे पहले ही वे दिल्ली चले गए थे। दिल्ली में 29 जनवरी को ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची लेकिन वे वहां नहीं मिले। इसके बाद 31 घंटों तक सबसे दूर रहे सीएम सोरेन अचानक 30 जनवरी को रांची में दिखे। कई बैठकें की। अब ईडी उनके साथ बैठकर जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेगी।