रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ईडी ने लालू और तेजस्वी दोनों से पूछताछ कर रही है जिसको लेकर लालू-तेजस्वी समेत मीसा भारती से लंबी पूछताछ की है। तेजस्वी के खिलाफ ईडी की इस कार्रवाई पर जेडीयू के विधायक ने आपत्ति जताई है और उन्होंने तेजस्वी यादव और मीसा भारती को निर्देश बताया है। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी दोषी हो सकते हैं लेकिन उनके बाल बच्चे दोषी नहीं हो सकते हैं। उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है जब नौकरी देकर जमीन लिया गया तो उस समय तेजस्वी हॉस्टल में था।
‘हमें कोई पैसा देगा तो हम भी रख लेंगे’
लालू परिवार से ईडी की पूछताछ पर गोपाल मंडल ने कहा है कि, ‘मैं किसी का पक्ष नहीं लेता हूं बल्कि बेबाक बोलता हूं.. तेजस्वी से ईडी जो पूछताछ कर रही है, जिस समय जमीन के एवज में लालू यादव ने नौकरी दिया उस समय तो तेजस्वी बहुत छोटा था.. हॉस्टल में पढ़ता था उसको झुट्ठें केस में उलझाया जा रहा है। ये नहीं करना चाहिए, तेजस्वी बिल्कुल इनोसेंट है, निर्दोष है सब बच्चा निर्दोष है, चाहे मीसा भारती हो या जो भी हों.. लालू राबड़ी दोषी हो सकते हैं लेकिन उनके बाल बच्चे दोषी नहीं हो सकते हैं।’ गोपाल मंडल ने आगे कहा कि, ‘अगर उनके नाम पर जमीन लिया गया तो उनके बाप ने जमीन लिया था उससे पूछताछ होनी चाहिए जिसने जमीन देकर नौकरी लिया, उससे तो पूछबे नहीं करता है,हमको अभी कोई देने के लिए आएगा कि ले लीजिए पांच करोड़.. रख लीजिए तो एको मिनट देरी करेंगे, रखीए न लेंगे, कोई लक्ष्मी देने के लिए आएगा तो लेंगे नहीं? ईडी पूछे चाहे कोई पूछे।’