वाराणसी स्थित ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर के तहखाने में गुरुवार से पूजा शुरू हो चुकी है। कोर्ट (Court) के आदेश पर यह पूजा की गई। आज से हिंदू श्रद्धालु भी तहखाने में जाकर दर्शन-पूजन कर सकेंगे। वहीं, आज जुमे की भी नमाज है। ऐसे में पूरे वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। गुरुवार की सुबह व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू हुई और शाम को आम श्रद्धालु विग्रहों का दर्शन किए। कहा जा रहा कि आज जुमे की नमाज के लिए बड़ी भीड़ ज्ञानवापी आ सकती है।
कमेटी ने किया है बंद का आह्वान
ज्ञानवापी कमेटी ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है। इसको देखते हुए पूरे शहर में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री के जवानों की तैनाती हुई है। प्रशासन के अनुसार शुक्रवार को तहखाने में दर्शन के लिए हिंदुओं की भी भारी भीड़ उमड़ सकती है।
इन्तज़ामिया मसाजिद कमेटी ने बुलाया बंद
मुस्लिम पक्ष के अंजुमन इन्तजामिया मसाजिद कमेटी ने आज वाराणसी बंद की अपील की है। आज मुस्लिम बहुल इलाकों में बाजार बंद हो सकता है। इलाहाबाद हाईकोर्ट शुक्रवार की दोपहर 12 बजे मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई भी करेगा। मुस्लिम पक्ष ने जिला कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।