[Team Insider] चुटिया थाना क्षेत्र के बनस तालाब में 2 दिन पहले डूबने से एक युवक सचिदानंद प्रसाद की मौत का मामला सामने आया है। लेकिन जिला प्रशासन ने बॉडी को तालाब से निकालने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। जिससे परिजनों ने बहु बाजार चौक को जाम कर दिया।हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया।
तालाब डूबने से युवक की मौत
दरअसल पीड़ित परिजनों का कहना है कि 26 जनवरी को ही तालाब में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई थी। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। लेकिन शव को तालाब से निकालने में प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर परिजनों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने सड़क जाम कर दी।
सड़क जाम से घंटों आवागमन रहा बाधित
सड़क जाम की वजह से घंटों आवागमन बाधित रहा। हालांकि लोअर बाजार थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया गया। वहीं शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।