मुजफ्फरपुर में तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के बरा सुमेरा गांव में अज्ञात अपराधियों द्वारा 22 वर्षीय रंजन कुमार की ह’त्या कर दी गई और शव को उसके घर से करीब 250 मीटर दूर सुमेरा चौक के चौराहे पर रख दिया। अहले सुबह जब लोगो की नज़र शव पर परी तो देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई और इलाके में सनसनी फैल गई।। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा तुर्की ओपी थाने के पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही तुर्की ओपी थाने की पुलिस मौक़े पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। वही मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया।। हालांकि ह’त्या का क्या कारण है इसका फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वही घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा है। कई बार हमारे परिवार के ऊपर फर्जी मुकदमा भी किया गया है। आए दिन दुश्मनी को लेकर गाली गलोच की जाती थी। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि यह घटना जो घटित हुई है, उसमें उसी का हाथ है।
वही इस मामले पर तुर्की ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। जमीनी विवाद में ह’त्या हुई है या प्रेम प्रसंग में ह’त्या की गई है, सभी बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है।