दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम को समन जारी कर ईडी पूछताछ के लिए बुला रही है वहीं अब क्राइम ब्रांच की टीम भी केजरीवाल को नोटिस देने आज मुख्यमंत्री आवास पहुंची। 24 घंटे में दूसरी बार है जब क्राइम बांच की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची, हालांकि टीम को सीएम आवास में जाने की इजाजत नहीं मिली है। यह मसला आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास करने संबंधी अरविंद केजरीवाल और मंत्रिमंडल में उनकी सहयोगी आतिशी के दावे की जांच से संबंधित है।
सीएम से नहीं हो सकी क्राइम ब्रांच टीम की मुलाकात
दरअसल, पिछले दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी दिल्ली में ऑपरेशन लोटस की कोशिश कर रही है। इसके तहत 25 करोड़ का लालच देकर AAP के 7 विधायकों को बीजेपी खरीदने की कोशिश कर रही है ताकि दिल्ली में सरकार गिरा सके। दिल्ली पुलिस कमिश्नर को 30 जनवरी को भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी के विधायकों के खरीद-फरोख्त के प्रयासों वाले दावों के खिलाफ शिकायत दी थी यह शिकायत 6 पेज की थी इस शिकायत के बाद ही गुरुवार की रात को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को जांच के लिए बोला गया था। इसके बाद लीगल फॉर्मेलिटी यानी कानूनी औपचारिकता पूरी होने के बाद शुक्रवार की शाम को एसीपी के नेतृव में दिल्ली पुलिस की एक टीम इंक्वॉयरी का नोटिस लेकर अरविंद केजरीवाल के घर गई थी, लेकिन क्राइम बांच की टीम की मुलाकात सीएम से नहीं हो सकी, जिसके बाद आज दुबारा सीएम को नोटिस देने दुबारा टीम सीएम हाउस गई थी, हालांकि आज भी उनकी मुलाकात सीएम से नहीं हो सकी।