भारत के पूर्व उप प्राधनमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है अपने आधिकारिक हैंडल एक्स पर नीतीश ने लिखा कि अडवाणी जी के भारत रत्न मिलने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। नीतीश कुमार ने लिखा कि आडवाणी जी ने अपने गृहमंत्रीत्व काल में बहुत अच्छा काम किया और देश के विकास मे अपना योगदान दिया। नीतीश कुमार ने लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हे आडवाणी जी के सानिध्य में काम करने के मौका मिला। आडवाणी से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें हमेशा स्नेह दिया है। वहीं पीएम मोदी के इस फैसले को स्वागत योग्य बताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री का अभिनंदन भी किया।