[Team insider] नक्सल प्रभावित प्रखंड टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के मछीयारा पंचायत के कर्णपुरा में पुलिस ने केन बम बरामद किया । केन बम मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गिरिडीह में पकड़े गए नक्सलियों की निशानदेही पर मनियाडिह में केन बम बरामद हुआ। नक्सलियों ने पुलिस और सीआईएसएफ को उड़ने की साजिश रची थी, लेकिन समय पर पुलिस को पता चल गया जिसके बाद नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने संदेह के आधार पर एक संदिग्ध को पकड़ कर पूछताछ कर रही हैं।
सुरक्षित स्थान पर ले जाकर किया गया डिस्पोज
डीएसपी हेड क्वार्टर 2 अरबिंद कुमार ने बताया की पड़ोस के गिरिडीह जिले से पकड़ाए नक्सलियों की निशानदेही पर शनिवार 29 जनवरी सुबह हो मनियाडीह के कर्णपुरा से बरामद किया गया है, जिसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर डिस्पोज कर दिया गया है। बता दें की केन बम मिलने की सूचना पर ग्रामीण एसपी रेशमा रिमेशन भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली
बता दें कि गिरिडीह पुलिस ने मुफस्सिल और ताराटांड़ थाना इलाके से 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। तीनों किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तीनों गिरफ्तार नक्सली खुखरा थाना क्षेत्र के थे। तीनों के नाम राजू मुर्मू, अजीत बेसरा और बिजय सोरेन थे। इनके पास से पुलिस ने 10 केजी का एक केन बम, 50 से अधिक नक्सली पोस्टर, एक कट्टा, एक जिंदा गोली व मोबाइल फोन बरामद किया गया था।