जेइइ मेन जनवरी की छह दिन में हुई 11 शिफ्टों की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब जेइइ-मेन सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह परीक्षा एक से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि दो मार्च तक है. आवेदन में तीन तरह के लाखों विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे. इसमें वे विद्यार्थी जो पूर्व में जनवरी एवं अप्रैल दोनों सेशन के लिए आवेदन कर चुके हैं, दूसरे वे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में केवल जनवरी सेशन के लिए ही आवेदन किया और अब अप्रैल सेशन के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं व तीसरे ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक जनवरी सेशन के लिए आवेदन नहीं किया है और अप्रैल सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन करेंगे.
पूर्व आवेदन में कर सकते हैं करेक्शन
पूर्व में जेइइ मेन जनवरी परीक्षा के लिए 12 लाख 31 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने दोनों सेशन के लिए आवेदन किया है एवं जिन्होंने केवल पूर्व में जनवरी सेशन के लिए ही आवेदन किया है, वे अपने जनवरी के एप्लीकेशन नंबर एवं बनाये गये पासवर्ड से आवेदन कर सकते हैं. दोनों सेशन के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थी परीक्षा के माध्यम, कोर्स, स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी, परीक्षा केंद्र, 10वीं व 12वीं की डिटेल में करेक्शन कर सकते हैं.
साथ ही केवल जनवरी सेशन के लिए अप्लाइ करने वाले विद्यार्थी अप्रैल सेशन के लिए कोर्स, परीक्षा का माध्यम, स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी, परीक्षा केंद्र, 10वीं, 12वीं की डिटेल भरकर आवश्यक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त पहली बार आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा. जनवरी के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थियों के पास आवेदन में करेक्शन का यह अंतिम अवसर है. अप्रैल की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले यूनीक विद्यार्थी बड़ी संख्या में इस प्रक्रिया में शामिल होंगे.