बिहार में एनडीए सरकार (NDA Government) की दूसरी कैबिनेट बैठक (Bihar Cabinet Meeting) आज सुबह 11:30 बजे से होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों से जुड़े कई प्रस्तावों पर सरकार मंजूरी देगी। विभाग ने बैठक को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में बैठक आयोजित होगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के कुल 9 मंत्री और विभागीय अधिकारी बैठक में शामिल होंगे।
29 जनवरी को हुई थी पहली बैठक
इससे पहले नई सरकार के गठन के बाद 29 जनवरी को पहली कैबिनेट की बैठक हुई थी। उस बैठक में चार एजेंडों पर मुहर लगी थी। इसमें बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख रद्द की गई थी और नए सिरे से तारीख तय की गई थी। बैठक के चार एजेंडों में संसदीय कार्य से दो और वित्त विभाग के दो एजेंडे शामिल थे।