इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के पांचवें दिन मंगलवार को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए केमिस्ट्री विषय की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं, द्वितीय पाली में कला संकाय एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी.
साइंस के स्टूडेंट्स के लिए अंग्रेजी की परीक्षा समाप्त
चौथे दिन सोमवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय एवं द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर हुई. प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा 09:30 से 12:45 बजे तक हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए 6,58,817 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. वहीं, द्वितीय पाली में कला संकाय एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए 6,21,819 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. द्वितीय पाली में परीक्षा का आयोजन दो बजे से 5:15 बजे तक किया गया.
पहली पाली में 46,922 पटना में हुए शामिल
पटना जिले में दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के 46,922 परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में कला संकाय एवं वोकेशनल कोर्स के 29,232 परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी.