[Team Insider] राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में गैंगवार में हुई फायरिंग और हत्या के बाद प्रशासन द्वारा मोरहाबादी मैदान से सभी ठेले-खोमचे समेत दुकान हटाने के निर्देश दिए गये। यहां लगने वाले ठेला, खोमचा, दुकान में जमावड़ा के कारण दुकानें लगाने पर रोक लगा दी गई। जिला प्रशासन के नोटिस का विरोध भी शुरू हो गया है। शनिवार को मोरहाबादी दुकानदार संघ के बैनर तले वे विरोध जता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नागाबाबा खटाल के पास वेजिटेबल मार्केट में यथाशीघ्र दुकान अपने निर्धारित स्थल पर लगाना सुनिश्चित करने और ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आवंटन रद्द करने की चेतावनी दी गयी।
दुकानों का लॉटरी से किया गया था अलॉट
बता दें कि नागाबाबा खटाल के पास वेजिटेबल मार्केट में 144 सब्जी विक्रेताओं को दुकानों का लॉटरी के माध्यम से 22 जनवरी को अलॉट किया गया था। लेकिन अब तक वहां के दुकानदारों ने शिफ्ट नहीं किया। नगर आयुक्त के आदेशानुसार रांची नगर निगम के द्वारा नागा मार्केट में यह घोषणा किया गया कि जिन फल और विक्रेताओं को नागा बाबा खटाल अवस्थित वेजिटेबल मार्केट में लॉटरी के माध्यम से स्थल चबूतरा का निर्धारण किया जा चुका है वे शनिवार से ही दुकान अपने निर्धारित स्थल पर लगाना सुनिश्चित करें।
कानूनी कार्रवाई कर आवंटन किया जाएगा रद्द
वहीं दुकान अपने निर्धारित स्थल पर नहीं लगातें हैं तो रविवार के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। घोषणा के बाद ही विक्रेताओं के द्वारा अपने निर्धारित स्थल पर अपने दुकानों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया। मौके पर सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार और कई नगर निगम के कर्मी उपस्थित थे।