राजधानी पटना के जक्कनपुर थाने के पूर्व थानेदार सुदामा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरु कर दी गई है. सुदामा सिंह पर एक महिला दाराेगा ने रेप करने व वीडियो बनाने का संगीन आरोप लगाया था. इस पूरे मामले की जांच एएसपी सदर स्वीटी सेहरावत करेंगी. जांच के बाद उनकी रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. थानेदार पर दुष्कर्म, गर्भपात कराने, धमकी देने व एससी-एसटी उत्पीड़न का आरोप है.
उनके खिलाफ प्राथमिकी एससी-एसटी थाने में दर्ज की गयी है. इस केस के आइओ दाराेगा लगनदेव राम हैं. पुलिस इस मामले में लगे आरोपों के संबंध में साक्ष्य एकत्र कर रही है. थानेदार फिलहाल सहरसा में हैं. पूर्व थानेदार के मामले में विभागीय जांच भी चल रही है. कानून एक्सपर्ट की मानें तो दर्ज प्राथमिकी में जो धाराएं दी गयी है, वे गैर जमानतीय हैं. इसमें बाहर रह कर जमानत पाना मुश्किल है. सिटी एसपी पूर्वी भारत साेनी ने बताया कि सदर एएसपी काे जांच का आदेश दिया गया है. उनकी जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वे खुद केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
किस दिन किया गंदा काम, प्राथमिकी में नहीं दर्ज है तिथि
महिला दाराेगा द्वारा जक्कनपुर थाने के पूर्व थानेदार सुदामा पर जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें दुष्कर्म की तारीख नहीं है. उन्हें किस दिन आवास में बुला कर गंदा काम किया, इस बात का जिक्र नहीं है. दर्ज प्राथमिकी में 15 सितंबर 2023 की एक तिथि दी गयी है, जिस दिन आरोप है कि थानेदार के जोर से पेट पर मारने पर गर्भपात हो गया.