बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. शिक्षक बनने का सपना देख रहे छात्र फटाफट इसकी तैयारी शुरु कर दें. आयोग ने विज्ञापन जारी करने के साथ ही परीक्षा का डेट और फार्म भरने का डेट भी जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो जाएगी. इसकी अंतिम तारीख 25 फरवरी होगी. परीक्षा सात मार्च से 17 मार्च तक होगी. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इस बात की जानकारी पत्रकारों से बात करते हुए दी थी. उन्होंने कहा था कि शिक्षा विभाग से परीक्षा कराने का प्रस्ताव आया है. रिक्तियों की वास्तविक संख्या प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि रिक्तियां अच्छी खासी की संख्या में होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इस चरण में करीब 87 हजार पदों पर नियुक्ति होगी.
जानें जरूरी तारीख
शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति को लेकर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान प्रारम्भ करने की तिथि 10 फरवरी से 23 फरवरी निर्धारित की गई है. विलम्ब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान की अंतिम तिथि 25 फरवरी है. ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि 10 फरवरी है. वहीं आवदेन करने की अन्तिम तारीख 25 फरवरी है, जो अविस्तारणीय है यानी कि अन्तिम तारीख में कोई विस्तार नहीं किया जायेगा.
अपीयरिंग वालों को मौका नहीं
शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 5), मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8), माध्यमिक (कक्षा 9 से 10), विशेष विद्यालय अध्यापक (कक्षा 9 से 10) और उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11 से 12) के विद्यालय अध्यापक पदों पर भर्ती होगी.