हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश भर के छात्र-छात्राओं से परीक्षा (Exam) पर चर्चा की थी। विद्यार्थियों को मोटिवेट (Motivate) किया था, ताकि वे तनाव नहीं लें। परीक्षा परिणाम से चिंतित होकर कई बार विद्यार्थी आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। परीक्षाओं के इस सीजन में बिहार के कटिहार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हजारों छात्र-छात्राओं का स्ट्रेस दूर हो जाएगा। दरअसल, इंटर की परीक्षा समाप्त होने के बाद सैकड़ों परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के बाहर डीजे पर भोजपुरी गाने बजाकर जमकर डांस किया।
हजारों छात्रों के डांस करने से सड़क पर लगा जाम
कटिहार में बुधवार को विज्ञान और वाणिज्य संकाय के लिए पहली पाली में हिंदी की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में कला संकाय के लिए इतिहास और विज्ञान संकाय के लिए कृषि सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा समाप्त होने पर छात्रों ने भोजपुरी गीत पर जमकर ठुमके लगाए । छात्रों ने बताया कि परीक्षा बेहतरीन रहा। उसकी खुशी में सड़क पर डांस कर रहे हैं। हजारों छात्रों के जुटने पर शहर में सड़कों पर जाम लग गया।
आज इन विषयों की परीक्षा
दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त होते मिर्चाई बारी हरिशंकर नायक परीक्षा केंद्र से बाहर निकले थे। जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई परीक्षा केंद्र के बाहर कटिहार-गेडा बाड़ी मुख्य मार्ग पर डीजे बज रहा था। फिर छात्र प्रश्न पत्र लेकर भोजपुरी गीत पर डांस करने लगे। आज पहली पाली में विज्ञान, कला, वाणिज्य और वोकेशनल के लिए अनिवार्य विषय और दूसरी पाली में कला संकाय के लिए मनोविज्ञान, वाणिज्य संकाय के लिए उधमिता की परीक्षा आयोजित होगी।