पटना के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ़्तारी कंकड़बाग से हुई है.
सिटी एसपी ईस्ट भरत सोनी ने बताया कि दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. ये लोग पक्षियों को मारने वाली पिस्तौल रखते थे और उससे लोगों को धमकाते थे. पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन और एक पिस्तौल बरामद की है.
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएन सिंह से रंगदारी मांगी गई थी. जिसके बाद आरएन सिंह ने कंकड़बाग थाने में इसकी शिकायत की थी. रंगदारी मांगने वाले आरोपी का कुख्यात बिंदी सिंह का बेटा रोशन है.
थाने में दिए आवेदन में आरएन सिंह ने पुलिस को बताया था कि रोशन डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित उनके क्लीनिक के पास का रहने वाला है. उसने फोन पर धमकी दी, ”मेरी मदद करो नहीं तो जंगलराज याद दिला दूंगा.” अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.