राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर टिप्पणी की। इसमें राहुल गांधी का कहना है कि नरेंद्र मोदी इसलिए जातीय गणना कभी नहीं कराएंगे क्योंकि वे जनरल कास्ट में पैदा हुए थे। राहुल गांधी ने यह भी कहा है पीएम मोदी तेली जाति में पैदा हुए और यह जाति 2000 में भाजपा द्वारा ओबीसी कैटेगरी में लाई गई है। पीएम की जाति पर इस वार के बाद एनडीए के नेताओं ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है। किसी ने राहुल गांधी की समझ पर सवाल उठाए हैं तो किसी ने उनकी नीयत पर।
राहुल गांधी की ‘गहरी बात’, पीएम मोदी तेली जाति में पैदा हुए थे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा की सांसद सुनीता दुग्गल का कहना है कि”हर कोई जानता है कि राहुल गांधी भारतीय ढांचे को ठीक से नहीं समझते हैं। वह अपने अधूरे ज्ञान का प्रदर्शन करते रहते हैं। पीएम मोदी संसद में कह चुके हैं कि वह ओबीसी समुदाय से आते हैं। राहुल गांधी को कुछ भी बोलने या कोई आरोप लगाने से पहले भारत के बारे में उचित ज्ञान प्राप्त कर लेना चाहिए।”
वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर कि पीएम मोदी जाति जनगणना नहीं कराने देंगे, आरपीआई (ए) नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कहते हैं कि “मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जब आप सत्ता में थे तो आपने (कांग्रेस) जाति जनगणना क्यों नहीं कराई।”