मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। मीडिया खबरों के अनुसार हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ 184 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमे से 40 गंभीर रूप से घायल हैं। फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल को पुलिस ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार भी कर लिया है।
इस दुर्घटना से पूरे देश में जहाँ दुःख की लहर है,वहीँ राज्य में हालांकि इस हादसे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में लापरवाही के कारण हरदा में हुए हादसे के विरोध में एक कांग्रेस विधायक सुतली बम की माला पहन कर विधानसभा पहुंच गए। उनके ऐसा करने से विधानसभा के बाहर हंगामा तो मच ही गया, साथ ही विरोध की इस अतरंगी चाल से पूरे देश में इसकी चर्चा भी होने लगी है। हालांकि सुतली बम नकली था।
हरदा विधायक रामकिशोर दोगने का कहना है कि सिर्फ चार लाख मुआवजे और कलेक्टर या सपा को हटाने से कुछ नहीं होगा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।आरके दोगने ने आरोप लगाया है कि पूर्व कृषि मंत्री और तत्कालीन विधायक कमल पटेल का संरक्षण पटाखा कारखाना के मालिकों को प्राप्त था।