बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है.10 फरवरी के बाद सर्द हवा से बिहार के लोगों को निजात मिलने की सम्भावना है.अगले 48 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान यानि कि रात्रि के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की नहीं होने की संभावना है. लेकिन इसके बाद 3 दिनों में 2-3 °C की वृद्धि का पूर्वानुमान है. अगर दिन के तापमान की बात करें तो अगले 5 दिनों में 2-3 °C की वृद्धि का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 11 तारीख से मौसम में बड़ा बदलाव होगा और तापमान में वृद्धि दर्ज किया जायेगा.बात अगर दक्षिण-बिहार के जिलों में सतही हवा 15-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. दिन में धूप खिल रही है, जिससे कनकनी से राहत है लेकिन रात में लोगों को ठंड का एहसास होगा.
प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. इसका मतलब यह हुआ कि कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई. 08 फरवरी को दिन के समय बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान24.1°C मधुबनी में दर्ज किया गया. वहीं दिन में सबसे कम अधिकतम तापमान 20°C वाल्मीकीनगर में दर्ज किया गया. रात की बात करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.0°C मोतिहारी में दर्ज हुआ. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 14.4°C नवादा में दर्ज किया गया. 09 जिलों में रात का तपमान दस डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया. इस दौरान लगातार सर्द हवाओं का प्रवाह जारी रहा.