झारखंड हाई कोर्ट ने पंकज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। पंकज मिश्रा झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं। उनकी जमानत याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने शनिवार को खारिज कर दी है। पंकज मिश्रा को ईडी ने अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ईडी की कस्टडी में हैं। उन्हें ईडी ने जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है।
साहेबगंज डीसी, विनोद सिंह, धीरज साहू से ED का इनकाउंटर
आपको बता दें कि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर 8 फ़रवरी को सुनवाई हुई थी। इसके बाद जस्टिस गौतम कुमार चौधरी ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था। पंकज मिश्रा पर आरोप है कि साहिबगंज में 1 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक के अवैध खनन में उनकी संलिप्तता है। फिलहाल पंकज मिश्रा होटवार जेल में बंद हैं। वहीं साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव से अवैध खनन मामले में पूछताछ की जानी है। इसके लिए ईडी ने उन्हें 10 फरवरी को बुलाया है।