आज बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर राजद विधायकों व पार्षदों की भोज सह बैठक आयोजित हुई। बड़ी खबर ये है कि बैठक ख़त्म होने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अपने विधायकों और विधान परिषद के सभी सदस्यों को अपने आवास पर ही नजरबंद कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेजस्वी यादव ने 5 देश रत्न मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास में एक तरह से अपने सभी विधायकों और विधानपार्षदों को कैद कर लिया है। मतलब बिहार विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले अब किसी भी विधायक को तेजस्वी के आवास से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। खबर आ रही है कि सभी विधायकों को तेजस्वी के आवास पर ही रुकने की व्यवस्था की गयी है। साथ ही राजद नेताओं को न भेजकर उनके घरों से ही उनके जरूरत के सामान जैसे दावा, कपडे आदि मंगाए जा रहे हैं।