फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले राजनीतिक गहमागहमी के बीच तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई. पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दिल कर दिया गया. पटना एसडीएम, सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी कैंप करने लगे. सिटी एसपी से इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्रवाई हो जाने दीजिए, तब बताएंगे. इधर, पुलिस प्रशासन की टीम पहुंचने की खबर तेजस्वी यादव के पास पहुंची तो वे आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह और शक्ति यादव के साथ आवास के बाहर आए और पुलिस अधिकारियों से बात की. हालांकि क्या बात हुई, इसकी जानकारी नहीं मिली. बाद में पुलिस-प्रशासन की टीम ने तेजस्वी यादव के आवास के बाहर बेरिकेडिंग कर दी.
क्यों पहुंची पुलिस टीम?
अब सवाल उठ रहा है कि सियासी गहमागहमी के बीच पटना पुलिस की टीम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आवास पर क्यों पहुंची? फिलहाल इस सवाल का जवाब देने को कोई तैयार नहीं हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि आरजेडी विधायकों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस पहुंची है। पटना पुलिस से शिकायत की गई है कि तेजस्वी यादव ने जबरन विधायकों को अपने आवास में बंदी बनाकर रखा है। चेतन आनंद के छोटे भाई ने पटना पुलिस से शिकायत की है कि तेजस्वी यादव ने उनके बड़े भाई चेतन आनंद को हाउस अरेस्ट किया है। बता दें कि आरजेडी विधानमंडल की बैठक शनिवार को हुई थी। बैठक के बाद से ही आरजेडी के तमाम विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास में रखा गया है। बीजेपी और जेडीयू के नेता नजरबंद करने का आरोप लगा रहे हैं। आरजेडी विधायक शनिवार से ही तेजस्वी यादव के आवास में हैं।