[Team insider] जमशेदपुर के कदमा बाजार स्थित श्री बजरंग संघ समिति मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मंदिर स्थित प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्से और रोष का माहौल है। देर शाम मंदिर के पंडित भगवान को भोग लगाने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भगवान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त था और गदा को तोड़ दिया गया है। उसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय लोगों को दी। सूचना पाकर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे। सूचना के बाद कदमा पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
इससे पहले भी मंदिर में प्रतिमा की आंख में लगी चांदी की चोरी कर ली गयी थी
इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्से और रोष का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा की आंख में लगी चांदी की चोरी कर ली गयी थी। इसके अलावा मंदिर की दानपेटी को भी चोर उठा ले गये थे। उस घटना की शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की, इस बीच प्रतिमा को तोड़ने की घटना हो गयी। इस घटना कि सूचना पाते ही कदमा भाजयुमो अध्यक्ष द्विपल विश्वास, विहिप से उत्तम दास और प्रकाश पहुंचकर मंदिर समिति से बात कि व थाना में सूचना देकर दोषियों पर उचित कार्रवाई कि मांग की।
दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता मंदिर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की नीयत से ऐसी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस प्रशासन को तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए इस घटना के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए।