नीतीश सरकार ने बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। बहुमत सिद्धि से पहले 125 की बहुमत के साथ सत्तापक्ष ने अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा स्पीकर के पद से हटाने का भी प्रस्ताव जीत लिया। अब नए विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसी सन्दर्भ में मंगलवार को बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष के लिए बीजेपी विधायक एवं बिहार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव नॉमिनेशन करेंगे।
नंदकिशोर यादव का राजनीतिक सफरनामा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के बाद शुरू हुआ था।नंदकिशोर यादव 7 बार पटना साहिब क्षेत्र से विधायक का चुनाव जीत चुके हैं, साथ ही उन्होंने लंबे वक्त तक पथ निर्माण मंत्री का विभाग संभाला है। जानकारी के लिए बता दें कि नंदकिशोर यादव बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और पर्यटन मंत्री भी रह चुके हैं। वह सदन में नेता प्रतिपक्ष की अहम भूमिका भी निभा चुके हैं। इसरे साथ वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। नंदकिशोर यादव छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे। उन्होंने दसवीं के बाद स्नातक की पढ़ाई शुरू की थी लेकिन राजनीति के कारण बीच में उन्हें पढाई छोड़नी पड़ी।