न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अन्य मांगों को लेकर किसान संगठनों के ‘दिल्ली कूच’ आंदोलन के दूसरे दिन भी पंजाब-हरियाणा सीमा शंभू बैरियर पर किसानों और पुलिस के बीच भीषण संघर्ष हुआ। पुलिस ने आंसू गैस और रबड़ की गोलियों का इस्तेमाल करके किसानों को आगे बढ़ने से रोका।
मुख्य घटनाएं:
- शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प
- पुलिस ने आंसू गैस और रबड़ की गोलियां दागीं
- किसानों ने गुरुवार को रेलगाड़ियां रोकने का ऐलान किया
- 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक रोके जाएंगे
- 18 फरवरी को बैठक कर अगली रणनीति तैयार की जाएगी
- संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को पंजाब के सभी टोल प्लाजा फ्री करवाने का ऐलान किया
- दोपहर 12 से तीन बजे तक प्रदेश के सभी टोल प्लाजों पर किसान बैठेंगे
- खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच झड़प
- किसानों ने जवानों के हेलमेट और डंडे छीन लिए
- दातासिंह वाला बॉर्डर (खनौरी बॉर्डर) पर भी झड़प
- पुलिस ने आंसू गैस के गोले और प्लास्टिक की गोलियां चलाईं
- 100 से ज्यादा किसान घायल, 24 पुलिसकर्मी घायल
आगे की रणनीति:
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
- किसान संगठन आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे
- रेलगाड़ियां रोकने का ऐलान किया गया है
- टोल प्लाजा फ्री करवाए जाएंगे
- सरकार के रुख पर निर्भर करेगा आगे का आंदोलन
- किसान संगठनों का दावा है कि 100 से ज्यादा किसान घायल हुए हैं
- पुलिस का कहना है कि 24 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं
- दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया है
किसान संगठनों की मांगें:
- एमएसपी पर कानूनी गारंटी
- बिजली बिल माफ
- डीजल की कीमतों में कमी
- तीन कृषि कानूनों को रद्द करना
सरकार का रुख:
- सरकार ने एमएसपी पर बातचीत करने की पेशकश की है
- सरकार ने बिजली बिलों में सब्सिडी देने की घोषणा की है
- सरकार ने डीजल की कीमतों में कटौती की है
- सरकार ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने से इनकार कर दिया है