[Team insider] बोकारो के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव में 5 जनवरी के रात को पानी टंकी के पास राशन दुकान में हुए दोहरे हत्याकांड का चास मुफस्सिल थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चास मुफस्सिल थाना पुलिस ने मृतक अरुण चंद्र महथा के भतीजे दिनेश महथा को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण अरुण महथा के द्वारा पानी टंकी में अपने पुत्र को काम में लगाने और जमीन विवाद बताया गया है। इसकी जानकारी चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने दी है।
पानी टंकी को लेकर हुआ था विवाद
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश महथा ने जुर्म कबूलते हुए बताया है कि दोनों के बीच संपत्ति विवाद चल रहा था और इसी बीच दुकान के पास एक पानी टंकी का निर्माण किया गया था। जिस पानी टंकी में मृतक चाचा ने अपने पुत्र को काम में रखवा दिया था। जिस कारण से वह काफी खफा था। इसी गुस्से में आकर उसने 4 और 5 जनवरी की मध्य रात्रि को दुकान में सो रहे अपने चाचा कि पहले हत्या कर दी। उसके बाद जैसे ही उसके साथ सो रहे कर्मी खटीक धीवर ने इन बात की जानकारी पुलिस को देने को कही तो दिनेश ने उसकी भी हत्या मौके पर कर दी।
आरोपी बार-बार बदल रहा था अपना बयान
पुलिस लगातार दिनेश से पूछताछ कर रही थी। लेकिन वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था। दिनेश ने दुकान से भी पैसे को चुराया था। जिसे वह अपने घर वालों की मदद से चाचा के श्राद्ध कर्म में ही दिलवाने का काम किया था। एसडीपीओ ने बताया कि इस दौरान अभियुक्त दिनेश ने मनोचिकित्सक से भी कागजात बनाने का असफल प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड को दिनेश ने खुद ही अंजाम दिया है।