मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रथम पाली में गणित की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चलेगी. इसी प्रकार द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा दो बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय के बदले गृह विज्ञान विषय की परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित की जायेगी. गृह विज्ञान की परीक्षा 9:30 बजे से 12:15 तक चलेगी. नेत्रहीन परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
पहले दिन पकड़े गए 19 नकलची
राज्यभर के परीक्षा केंद्रों से 19 नकलचियों को निष्कासित किया गया. सात जिलों में सबसे ज्यादा भोजपुर से नौ, सारण से तीन, जमुई व मधेपुरा से दो-दो, वैशाली, जहानाबाद व नालंदा से एक-एक नकलची पकड़े गये. इसके साथ ही नवादा जिला में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया. शेष जिलों में निष्कासन की संख्या शून्य रही.
दसवीं, बारहवीं की परीक्षा के बीच बसों की आज हड़ताल
दसवीं, बारहवीं की परीक्षा के बीच बस यूनियन ने हड़ताल का ऐलान किया है. हालांकि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें दसवीं, बारहवीं परीक्षार्थियों को परेशानी न हो इस कारण से सरकारी बसों के परिचालन नियमित तौर पर होता रहेगा. गुरुवार को बांकीपुर बस स्टैंड नियंत्रण कक्ष के अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकारी बसें चलती रहेगी. बख्तियारपुर,बिहारशरीफ, नवादा की तरफ जाने वाले बस चालकों का कहना है कि परीक्षार्थियों को परेशाानी न हो इसलिए बसे चलेगी. कुछ निजी बसों के चालकों का कहना है कि हम हड़ताल का समर्थन करते है. वही सीएनजी बसों के चालक ने बताया कि शुक्रवार को बसें बंद रहेगी. मधपुरा, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर के बस चालकों ने बताया सभी बसें बंद रहेगी.
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी बातें:-
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी
पहली पाली में सुबह 9 बजे तक एग्जाम सेंटर के मेन गेट से एंट्री मिलेगी
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी
दूसरी पाली के परीक्षार्थी 1:30 बजे तक प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी
देर से आने वाले को एग्जाम सेंटर के भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी
परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने वालों को दो साल के लिए निष्कासित किया जाएगा
परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था
सीसीटीवी से भी परीक्षा की निगरानी की जाएगी
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144