करीब 100 करोड़ की लागत से नदी पर बने बिहार के पहले इंटर माडॅल टर्मिनल (नदी बंदरगाह) का उद्घाटन हो गया है। सोनपुर में केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने गंगा किनारे बने इस पहले टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस दौरान बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा के साथ सांसद संजय जयसवाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी भी मौके पर मौजूद रहे।
नदी के रास्ते व्यापार की गतिविधि और माल ढुलाई की व्यावसायिक गतिविधि को तैयार करने और बढ़ावा देने के लिए जलमार्ग विकास योजना के तहत गंगा नदी पर राष्ट्रीय जलमार्ग तैयार किया जा रहा है। नेपाल से लेकर बंगाल तक करीब 1390 किलोमीटर का ये जलमार्ग मालढुलाई और यातायात के लिए एक सरह, सुगम और सस्ता विकल्प सिद्ध होगा। दरअसल भारत की सबसे लम्बी और सबसे बड़ी नदी गंगा पर बड़े कार्गो जहाजों की आवाजाही के लिए ऐसे कई जलमार्ग और टर्मिनल निर्माण की योजना है। . सोनपुर के कालू घाट पर बने इस पहले टर्मिनल के उद्घाटन से नेपाल के रक्सौल होते हुए नदी के रास्ते कार्गो शीप द्वारा व्यापार संभव होगा। तो वहीँ वाराणसी से गंगा के रास्ते बंगाल के हल्दिया तक नदी के माध्यम से व्यापार संभव होगा।
मालूम हो कि स्थानीय व्यापारियों को अपने ट्रको को टर्मिनल तक पहुँचाने के लिए कनेक्टिविटी का भी ध्यान रखा गया है और इस टर्मिनल को NH 19 के साथ जोड़ा गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल ने बताया कि देश में 111 ऐसे राष्ट्रीय जलमार्ग बनाये जाएंगे, जिनकी मदद से नदी के रास्ते व्यापारिक गतिविधि को बढ़ावा दिया जाएगा। गंगा पर बने राष्ट्रीय जलमार्ग 1 के रास्ते होने वाले कार्गो जहाजों की आवाजाही और इससे होने वाले व्यापार को लेकर सोनोवाल ने बताया कि नदी के रास्ते व्यापार में माल ढुलाई का भाड़ा काफी कम होगा, जो किसानो और व्यापारियों के लिए फायदे का सौदा होगा। सोनोवाल ने बताया कि पिछले दस सालो में जलमार्ग के विकास पर काफी ध्यान दिया गया है और यही वजह है की कार्गो जहाजों से माल ढुलाई में काफी बढ़ोतरी भी हुई है। बेहद ख़ास और बिहार के इस पहले वाटर टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे भाजपा के स्थानीय सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी काफी गदगद दिखे और इस नायाब तोहफे के लिए प्रधानमंत्री के साथ साथ उन्होंने बिहार सरकार और बिहार की जनता को भी धन्यवाद दिया।
खबर से सम्बंधित कुछ प्रमुख बिन्दुओं पर आइये डालते हैं एक नज़र:
- बिहार में बन कर तैयार हुआ पहला नदी बंदरगाह।
- जलमार्ग विकास योजना के तहत गंगा तट पर तैयार हुआ है बिहार का पहला कार्गो टर्मिनल।
- कार्गो जहाजों के लिए बिहार के पहले टर्मिनल का सोनपुर के कालूघाट पर हुआ उद्घाटन।
- गंगा नदी पर बने राष्ट्रीय जलमार्ग 1 से नेपाल से लेकर बंगाल तक नदी के रास्ते होगा व्यापार।
- गंगा नदी पर यूपी के वाराणसी से बंगाल के हल्दिया तक 1390 किमी का राष्ट्रीय जलमार्ग 1 की है योजना।
- पहले इंटर मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री सर्वानंद सोनोवाल।
- केंद्रीय मंत्री के साथ बिहार के डिप्टी CM और कई सांसद तथा विधायक आदि भी मौजूद रहे।