नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी और राजद के मंत्रियों के पूर्व में संभाले गए विभागों की जाँच पर जगदानंद सिंह ने आज नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि घटिया बात है ये सब। जिनके खाते मे दो सौ करोड़ जमा हो ,जो पैसे हमारे कार्यकर्ताओ से, गाँव गाँव से, जन जन से 5-5 ,10-10 रुपये करके हमने जो चंदा इकठ्ठा किया है, वही हमारी पूंजी है।
उन्होंने तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा पर कहा कि जनता को तेजस्वी पर विश्वास है, इसीलिए इस यात्रा का नाम जन विकास यात्रा है। जनता को तेजस्वी पर विश्वास है, इसका उदाहरण है 2020 का विधानसभा चुनाव, जिसमे राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जिसे जनता का जनादेश मिला। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्षियों की तो मुह पर कालिख पुत गयी थी और इस काले मुह के साथ ही उन्होंने सरकार बनाई थी। लेकिन सही मायने में जनादेश उनके साथ नहीं था।
तेजस्वी और देश के कई नेताओं पर चल रही जांच पर जगदानंद सिंह ने कहा कि जाँच और जेल तो जैसे देश मे विपक्षियों की एक शोभा बन गयी है। राज्य में, दिल्ली मे और पुरे देश में बस जांच हीं जांच चल रही है और अकारण विपक्षी दलों के नेताओं पर धावा बोलकर उन्हें जेल भी करवाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा ऐसे गंदे काम आजकल खूब किए जा रहे हैं। लेकिन याद रखना, गंदे काम ज्यादा दिनों तक नहीं रहते।
क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजे अभी भी खुले हैं, इस सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा हमारा दरवाजा बंद नही है। जब इंसान निरीह होकर आवाज देता है तो खुलता ही है। लेकिन अब उस कुर्सी पर रहते हुए उनके लिए दरवाजे नही खुलेंगे। जगदानंद का इशारा इससे तो साफ़ है कि अगर नीतीश अब महागठबंधन के खेमे में आना भी चाहें तो उन्हें पहले कुर्सी का मोह त्यागना पड़ेगा। राजद नेता ने कहा कि नीतीश तो 2015 मे हीं खत्म हो चुके थे। उस वक़्त राजयसभा मे उनके सारे उमीदवार हार रहे थे और उनकी पार्टी बीजेपी मे मिलने जा रही थी। राजद की शरण में आए और राजद ने उन्हें फिर से जीवित कर दिया।
कुछ समय पहले राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में तेजस्वी यादव राहुल गांधी के ड्राइवर बने थे। जिसपर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये एक शुभ संकेत है। आप याद कीजिए कि एक बार तेजस्वी ने ही कहा था कि बिहार की राजनीती में ड्राइविंग सीट पर वही होगा जिसे जनता का जनादेश प्राप्त हो, जो सबसे मजबूत स्थिति में हो। उन्होंने कहा कि तेजस्वी तो बिहार की गरीब और मजलूम जनता के ड्राईवर हैं और हमेशा रहेंगे। नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए जगदानंद ने कहा कि अदानी -अम्बानी की ड्राइविंग तो तेजस्वी नहीं कर रहे न?