पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देते हुए आरा से दुर्ग राजेंद्र नगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिहार के आरा स्टेशन से परिचालन शुरू करने का ऐलान किया है। भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय के इस घोषणा से यात्रियों में खुशी का माहौल हैं ।अब भोजपुर इलाके के लोगों को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए दूसरे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 20.02.2024 से दुर्ग और राजेन्द्रनगर के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार आरा तक किया जा रहा है ।
दिनांक 20.02.2024 से गाड़ी संख्या 13288 आरा-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस आरा से 18.45 बजे खुलकर 19.01/19.03 बजे बिहटा, 19.30/19.40 बजे दानापुर एवं 20.05/20.15 बजे पटना जं. रूकते हुए 20.25 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी तथा यहां से यह अपने पुर्व निर्धारित समय 20.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
इसी तरह दिनांक 20.02.2024 से दुर्ग से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 07.00 बजे खुलकर दिनांक 21.02.2024 को 06.45 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी तथा यहां से यह 06.50 बजे खुलकर 07.00/07.10 बजे पटना, 07.23/07.33 बजे दानापुर एवं 07.44/07.46 बजे बिहटा रूकते हुए 08.30 बजे आरा पहुंचेगी ।